PDF File का size कैसे कम करे | How To Reduce Pdf File | HINGLISH DUNIYA
क्या आप जानते हैं किसी Pdf FIlesize kam कैसे करें? यदि नहीं तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएँगे की PDF File का size कैसे कम करे और file का size छोटा कैसे करे।
यदि आपको किसी को pdf फाइल फाइल भेजनी है और file size का अधिक होने के कारण आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। तो चिंता करने की जरूरत नहीं है आप अपने mobile या laptop से pdf file ka size chota kaise kare जान सकते हैं। हमने इस पोस्ट में pdf file size कम कैसे करे कई तरीके से समझाया है।
PDF File का size कैसे कम करे?
document file size कम करने के बाद आप उसे बड़ी आसानी से किसी को भी शेयर कर सकते हैं। और अपने pc और mobile की स्टोरेज एरिया और इंटरनेट डाटा को भी बचा सकते हैं। डॉक्यूमेंट को शेयर करने की बात आती है तो ज्यादातर लोग pdf को एक अच्छा और आसान उपाय मानते हैं। लेकिन कई बार pdf का size बहुत बड़ा हो जाने के कारण हम उसे ईमेल के माध्यम से शेयर नहीं कर पाते।
PDF File का size कैसे कम करे
तो ऐसे में हमें पीडीएफ का साइज छोटा कैसे करे जानने की आवश्यकता पड़ती है। इस पोस्ट में आपको बड़े सरल और आसान तरीके से समझ आएगा कि पीडीएफ फाइल का साइज कैसे कम करे।
PDF फाइल Online कैसे कम करे
यदि आप बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद से पीडीएफ फाइल का साइज कम करना चाहते हैं। तो हम ऑनलाइन तरीका भी बताएंगे पीडीएफ फाइल साइज कम करने का। इसके लिए आपको ऑनलाइन पीडीएफ फाइल अपलोड कर छोटा करने के बाद उसे पुनः डाउनलोड कर लेना है। नीचे दी गई वेबसाइट आपके पीडीएफ फाइल को ऑनलाइन छोटा करती है और file का size छोटा कैसे करे यह एक ऑटोमेटिक प्रक्रिया है, और काफी तेजी से आप अपनी पीडीएफ फाइल साइज reduce कर सकते हैं।
सबसे पहले SmallPDF (Clicl Here) वेबसाइट को ओपन करें।
उसके बाद आपको वो PDFल File जिसे छोटा करना है उसे Drag और Drop के माध्यम से या Choose file ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने उस PDF File सेलेक्ट करें।
और फिर ये SmallPDF वेबसाइट उस PDF File को छोटा करने की प्रोसेस अपने आप कर देती है।
और फिर इसके बाद आप अपनी उस PDF File के कंप्रेस PDF File को बड़ी आसानी से एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं।
pdf फाइल कम कैसे करें ऑनलाइन?
ILOVEPDF नाम की वेबसाइट मैं बड़ी आसानी से आप pdf फाइल साइज ऑनलाइन कम कर सकते हैं।
हमने इस पोस्ट में आपको बताया है की पीडीएफ फाइल साइज कम करने का तरीका। पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें|
दोस्तों आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप आसानी से समझ गए होंगे कि mobile या laptop computer से pdf file ka size kaise kam kare.
अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अन्य के साथ शेयर करें धन्यवाद